बाइकों के कटे हुए पार्ट्स के साथ एक गिरफ्तार

गौरव सिंघल, देवबंद। पुलिस ने एक व्यक्ति को बाइकों के कटे हुए पार्ट्स के साथ गिरफ्तार किया है। देवबंद कोतवाली प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने वक्फ दारूल उलूम के शेखुल हिन्द कालोनी निवासी उवैस को मोहल्ला सैनी सराय से गिरफ्तार किया है। आरोपी से दो बाइकों के कटे हुए पार्ट्स और एक बाइक रेहडा बरामद हुआ है। पार्ट्स के बारे में पुलिस पूछताछ करने पर आरोपी  संतोजनक जवाब नहीं दे पाया, जिसके चलते उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post