गौरव सिंघल, देवबंद। पुलिस टीम ने थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में दो शातिर सटोरियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आशीष तिवारी के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम व शातिर अपराधी व नशा तस्कर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में एसपी ग्रामीण सागर जैन एवं सीओ रविकांत पाराशर के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो शातिर सटोरियों मोसीन पुत्र स्व. जाबिर निवासी मोहल्ला बेरियान, कस्बा व थाना और कामिल पुत्र स्व. शरीफ हाफिज निवासी मोहल्ला बेरियान कस्बा व थाना को दो सट्टा पर्चा व 2 गत्ता, दो बालपन तथा 1260 रूपए नकद सहित रणखंडी फाटक से पहले खाली पडे प्लाट से चेकिंग व गश्त के दौरान गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक विमल सैनी, हेड का. आदित्य आर्य, का. तरूण कुमार, का. दीपक कुमार शामिल रहे।
