शांति भंग में 12 लोगों का चालान किया

गौरव सिंघल, छुटमलपुर। जनपद के थाना फतेहपुर क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए 12 लोगों का शांति भंग करने के आरोप में चालान कर कार्यवाही की गई है। एसओ विनय शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की शांति भंग नहीं होने दी जाएगी। सलमान, नोमान, सुहैल, आसिफ, आजम, गुलनवाज, शुहेब निवासीगण ग्राम रसूलपुर थाना गागलहेड़ी, फरमान, मुस्तकीम, दानिश, मोनीश निवासी ग्राम कमालपुर थाना फतेहपुर, आरिस निवासी मुस्लिम कालोनी थाना फतेहपुर को पकड़ा गया है। इन सभी का शांति भंग में चालान किया गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post