गौरव सिंघल, देवबंद। द दून वैली पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों व शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा, क्वालिटी हेड श्रीमती अर्चना शर्मा, उप-प्रधानाचार्य तनुज कपिल व उप-प्रधानाचार्य हरदीप सिंह द्वारा भगवान श्री कृष्ण जी के सम्मुख दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर व पुष्प गुच्छ देकर किया। इस अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें नृत्य, गीत, भजन, नृत्य नाटिकाओं के माध्यम से श्री कृष्ण के जीवन से संबंधित विभिन्न लीलाओं का मंचन किया गया। राधा- कृष्ण के परिधानों में सजे बच्चें अलग ही छटा में दिख रहे थे। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग प्रस्तुतियों ने वातावरण को पूर्णतः कृष्णमय बना दिया।
विद्यालय के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने सभी विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना की और इसे सफल बनाने में शिक्षकों और छात्रों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन केवल कथा नहीं, बल्कि जीवन जीने की प्रेरणा है, जो हमें ज्ञान, साहस, नैतिक मूल्यों के साथ परन्तु परिणाम की चिंता किए बिना कर्म पर ध्यान देने का संदेश देता है। ऐसे कार्यक्रम न केवल हमें हमारे सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ते हैं, बल्कि बच्चों में कला, अनुशासन और आत्मविश्वास का भी विकास करते हैं। कार्यक्रम का समापन ‘मटकी फोड़ने’ के साथ हुआ, जिसमें यह संकल्प लिया गया कि हम श्रीकृष्ण के आदर्शों का पालन करते हुए राष्ट्र और समाज के विकास में अपना योगदान देंगे।

