शि.वा.ब्यूरो, खतौली। तहसील बार एसोसिएशन के तत्वाधान में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि ग्राम न्यायालय के जज दिव्य प्रताप सिंह निमेश ने के साथ बार के अधिवक्ताओं ने ध्वजारोहण किया व तिरंगे को सलामी दी।
इस अवसर पर न्यायाधिकारी दिव्य प्रताप सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता का असली अर्थ केवल गुलामी से मुक्ति नहीं, बल्कि अपने विचारों, अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सजग होना है। उन्होंने आहवान किया कि इस दिन हमें ना सिर्फ अपनी आजादी का जश्न मनाना चाहिए, बल्कि यह भी संकल्प लेना चाहिए कि हम देश के विकास, एकता और भाईचारे को बनाए रखने में अपना योगदान देंगे। बार के महासचिव प्रदीप कुमार ने सभी का मुंह मीठा कराते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर बार के पूर्व अध्यक्ष जगदीश आर्य, वर्तमान अध्यक्ष सरदार जितेंद्र सिंह, बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामचंद्र सैनी सहित अधिवक्ता जितेंद्र त्यागी, राजवीर सिंह, शकुंतला देवी, दिमाग सिंह, राजेश कुमार, कदम सिंह चंदेल, आनंद उपाध्याय, संत कुमार अहलावत, इकबाल अहमद, कृष्ण कुमार, संदीप कुमार, सुमित कुमार, ललित कुमार, रवि कुमार, हरेंद्र सिंह, अभिषेक गोयल, अनुज जैन, मनीष कुमार, अंकित भारद्वाज, महेश कुमार, प्रोनू कुमार आदि अधिवक्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
