शादी का झांसा देकर 6.50 लाख रुपये ठगे

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के थाना सदर बाजार क्षेत्र के रहने वाले लोन रिकवरी एजेंट को शादी का झांसा देकर 6.50 लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ित ने गिरोह बनाकर शादी के बहाने धोखाधड़ी करने व धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर युवती समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पेपर मिल रोड स्थित हिम्मत नगर कॉलोनी निवासी अनुज ने तहरीर देकर बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा में लोन रिकवरी एजेंट है। उनके मामा रामकुमार ने लक्सर निवासी अशोक व राकेश से जान पहचान कराई। इन्हीं लोगों ने एक युवती का रिश्ता अनुज के लिए बताया। युवती हरियाणा के यमुनानगर में अपने माता-पिता के साथ रहती है। मार्च 2025 के पहले सप्ताह में युवती के परिजनों से मिले। 26 मार्च 2025 को शादी हो गई। शादी का सारा खर्च पीड़ित ने उठाया। इसमें कुल 6.50 लाख रुपये खर्च हुए। शादी के बाद हिम्मत नगर में किराये के मकान में रहे। पहले सब कुछ ठीक रहा, लेकिन फिर पारिवारिक झगड़े होने लगे। 21 अप्रैल 2025 को अनुज बैंक में गया। उसी बीच परिजन कार में आए और लड़की को साथ ले गए। 10 जून 2025 को सढौली हरिया गांव में पंचायत हुई। उसमें लड़की के परिजन नहीं आए। आरोप है कि साजिश के तहत पीड़ित से रकम और ज्वैलरी ठगी गई। अब पीड़ित को झूठे मुकदमे में फंसाकर जान से मारने की धमकी दे रहे। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post