गौरव सिंघल, नानौता। नानौता निवासी ट्रक चालक सरवर चौधरी (30) पुत्र अमीर हसन की जम्मू में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर करंट लगने से मौत हो गई। नानौता के मोहल्ला सरावज्ञान की ओलरा रोड स्थित हाशिम कॉलोनी निवासी सरवर चौधरी अपने निजी ट्रक को खुद ही ड्राइविंग करते हुए भाड़े का काम करता था। बताया जाता है कि शेरमऊ चीनी मिल से अपने ट्रक में चीनी भरकर सरवर जम्मू स्थित एक कारखाने में गया था। जहां सरवर चौधरी जम्मू में ट्रक के ऊपर से तिरपाल हटा रहा था। इसी दौरान अचानक से सरवर ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट से तेज झटके के कारण सरवर की मौके पर ही मौत हो गई। सरवर के दो पुत्र व दो पुत्री है।