गौरव सिंघल, सहारनपुर। एक व्यक्ति ने नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लोगों से ठगी की है। थाना फतेहपुर निवासी एक व्यक्ति पर तीन लोगों से रेलवे और अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप लगाया गया है। पीडितों ने पुलिस लाइन पहुंचकर एसएसपी से शिकायत की है।
बेहट निवासी नवीन कांबोज ने बताया कि आरोपी ने ऋषिकेश एम्स में नौकरी लगवाने के नाम पर 50 हजार रुपए नगद और एक लाख रुपए खाते में डलवाए थे, लेकिन अभी तक नौकरी नहीं लगी है। जब आरोपी से रुपए वापस मांगे गए तो उसने जान से मारने और झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी है। इसी तरह थाना गागलहेडी क्षेत्र निवासी हिमांशु सैनी ने बताया कि वह दिव्यांग है। तीन लोगों ने रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 5.50 लाख रुपए लिए थे, जो पिता ने जमीन बेचकर दिए थे। नौकरी नहीं लगी है और रुपए वापस मांगने पर मारपीट की गई है।