सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया ने किय एनआरसी पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण, मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श भी दिया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया ने आज जिला चिकित्सालय परिसर स्थित एनआरसी पोषण पुनर्वास केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र में उपलब्ध पोषण एवं उपचार संबंधी सुविधाओं, बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति, वजन रिकॉर्ड, भोजन व्यवस्था तथा अभिलेख संधारण का विस्तृत अवलोकन किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील तेवतिया ने जिला चिकित्सालय में मरीजों को स्वास्थ्य परामर्श कर उन्हें चिकित्साकीय उपचार प्रदान किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने हड्डी रोग विशेषज्ञ विभाग के कमरा नंबर- 9 में ओपीडी की, जहां उन्होंने दर्जनों महिलाओं व पुरुषों को हड्डी रोग से संबंधित बीमारियों के संबंध में स्वास्थ्य परामर्श व उपचार दिया।

एनआरसी पोषण पुनर्वास केंद्र के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने केंद्र में उपस्थित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरती नंदनवार तथा डाइटिशियन नेहा त्यागी से पोषण पुनर्वास से संबंधित गतिविधियों की जानकारी ली और उन्हें बच्चों की देखभाल, आहार प्रबंधन तथा निरंतर निगरानी को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कुपोषित बच्चों को निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार चिकित्सीय एवं पोषण संबंधी सेवाएँ समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण रूप में उपलब्ध हों।

सीएमओ ने कहा कि कुपोषण को समाप्त करने के लिए पोषण पुनर्वास केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए सेवाओं में कोई शिथिलता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने स्टाफ को निर्देशित किया कि वे बच्चों और अभिभावकों के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य करें तथा पोषण सुधार से संबंधित सभी गतिविधियों का सही ढंग से रिकॉर्ड रखें। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा समय-समय पर ऐसे निरीक्षण किए जाते रहेंगे, ताकि जनपद में कुपोषण उन्मूलन के प्रयासों को और अधिक गति मिल सके तथा प्रत्येक बच्चे को सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ प्राप्त हो सकें।

Post a Comment

Previous Post Next Post