बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने की मौलाना महमूद मदनी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग

गौरव सिंघल, देवबंद। बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने आज मीडिया में एक ब्यान जारी करके मौलाना महमूद मदनी द्वारा दिए गए ब्यान पर कडी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मौलाना मदनी का ब्यान देश में दंगा भड़काने वाला है। जिससे लग रहा है कि मौलाना की आस्था न तो संविधान में है और न ही देश में। विकास त्यागी ने कहा कि यह देश संविधान से चलेगा न कि किसी कुरान से जो मौलाना चलाना चाहते हैं। मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित जमीयत उलेमा हिंद के सम्मेलन में शनिवार को मौलाना महमूद मदनी द्वारा दिए गए ब्यान के बाद देश की राजनीति में भूचाल आ गया है। पूरे प्रकरण पर बजरंग दल नेता विकास त्यागी ने कडी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारत सरकार से मौलाना महमूद मदनी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है। 

बजरंग दल नेता विकास त्यागी ने कहा कि देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट भारतीय संविधान द्वारा प्रदत अधिकारों और कानून की रक्षा करती है, मदनी का यह बयान संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान है। जिसे देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। इसलिए सुप्रीम कोर्ट को स्वत: संज्ञान लेते हुए मौलाना मदनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। विकास त्यागी ने टीएमसी नेता के उस बयान को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया जिसमें टीएमसी नेता ने 6 दिसंबर को पश्चिम बंगाल में बाबर के नाम पर मस्जिद बनाए जाने की घोषणा की है। विकास त्यागी ने कहा कि बाबर एक आताताई, आक्रमणकारी, ब्लात्कारी था जो भारत को लूटने के लिए आया था। जिसने राम मंदिर को तोड़कर बाबरी ढांचे का निर्माण कराया। बाबरी मस्जिद के नाम पर तो एक ईंट भी हिंदुस्तान के किसी भी कोने में हिंदू समाज अब स्वीकार नहीं करेगा। विकास त्यागी ने कहा कि बाबर की आत्मा उस टीएमसी नेता के अंदर घुस गई है जो ऐसे ब्यान दे रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post