अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

गौरव सिंघल, गंगोह। जनपद की थाना गंगोह पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से 17.70 लाख रुपए से अधिक मूल्य की अफीम बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान आर के मेहता इंटर कॉलेज के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली गई तो उनसे 650 ग्राम अफीम बरामद हुई। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 17 लाख 70 हजार रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों से 700 रूपए नकद और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी  बरामद किया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान नीतीश कुमार तथा पवन निवासी ग्राम टुनटन, थाना लावालोंग, जिला चतरा (झारखंड) के रूप में हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post