गौरव सिंघल, सरसावा। राजकीय मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के सहायक चिकित्सा अधिकारियों तथा मेडिकल छात्रों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मरीजों को एचआईवी/एड्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और बताया गया कि यह एक गंभीर बीमारी है, लेकिन साधारण सावधानियों को अपनाकर इससे बचाव पूरी तरह संभव है। इस दौरान मरीजों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने संबंधित प्रश्न पूछकर अपनी जानकारी में वृद्धि की। कार्यक्रम में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग से सहायक आचार्य डॉ. पंकज, एमडी डॉ. ऋषि के छात्र, एमबीबीएस के इंटर्न तथा अन्य छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी कम्युनिटी मेडिसिन के सहायक आचार्य एवं नोडल आरएचटीसी डॉक्टर गगन गर्ग ने दी।
राजकीय मेडिकल कॉलेज में एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
byHavlesh Kumar Patel
-
0
