गौरव सिंघल, देवबंद। गोवा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में नीशू प्रजापति ने गोल्ड जीतने का काम किया है। कराटे कोच सिहान बसंत उपाध्याय ने बताया कि गोवा में आयोजित 22,23,24 नवंबर में इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में बसंत कराटे एकेडमी के खिलाड़ी निशु प्रजापति ने स्वर्ण पदक जीतकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बसंत उपाध्याय ने बताया कि नेपाल, भूटान और श्रीलंका टीम वहां पर आई हुई थी, जिसमें भारत की ओर से नीशू प्रजापति ने अच्छा प्रदर्शन किया। विजेता खिलाड़ियों को ऑर्गेनाइज सेक्रेटरी सिहान विनोद कुमार वर्मा ने मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
बसंत कराटे एकेडमी के खिलाड़ी निशु प्रजापति ने गोवा में आयोजित इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक
byHavlesh Kumar Patel
-
0
