शि.वा. ब्यूरो, खतौली। राज्य सरकार के जीएसटी विभाग के उपायुक्त मनोज कुमार शुक्ल के नेतृत्व में जीएसटी विभाग के कुल 11 अधिकारियों ने शिकायत के आधार पर आज संयुक्त आयुक्त राज्य कर सिद्धेश चन्द्र दीक्षित के निर्देशन में ग्रोवर ऑटो पार्टस पर छापामारी करके कई अनियमितताओं को पकड़ा। कार्यवाही के बाद अफसरों ने अघोषित 2296327.00 के माल को जब्त कर लिया ।
उपायुक्त मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि ग्रोवर ऑटो पार्टस के मुख्य व्यापार स्थल अशोक की लाट के सामने तथा व्यापार स्थल के सामने अघोषित 04 गोदाम तथा पैंठ रोड पर स्थित व्यापारी के आवास के पते की जांच की गयी। जांच में नगरपालिका मार्किट स्थित गोदाम पर कोई स्टॉक नहीं पाया गया, शेष स्थानों पर कुल रू0 2296327.00 का माल अघोषित पाया गया, जिसे अभिग्रहित किया गया। उन्होंने बताया कि अभिग्रहित माल व प्रपत्रों की जांच की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि टैक्स की चोरी को किसी भी हालत में होने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यवाही भविष्य में भी की जा सकती हैं।
.jpg)