बीबीए द्वितीय सेमेस्टर में अंत्रा गुप्ता ने एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज टाॅप किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज बीबीए द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम के अनुसार अंत्रा गुप्ता 82.14 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम, आस्था गर्ग ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरा तथा आदित्य मित्तल 79.29 प्रतिशत अंक  प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। मेधावियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संदीप मित्तल ने की। कार्यक्रम को बीबीए विभागाध्यक्ष राजीव पाल सिंह ने विशेष रूप से संबोधित किया। इस अवसर पर तीनों मेधावी विद्यार्थियों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. संदीप मित्तल ने कहा कि आज हमारे विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन के बल पर सफलता का नया आयाम स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि अंकों से अधिक महत्वपूर्ण है वह आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच, जो इस प्रकार की उपलब्धियों से विद्यार्थियों के जीवन में आती है। बीबीए विभागाध्यक्ष राजीव पाल सिंह ने कहा आज का यह परिणाम केवल तीन विद्यार्थियों की उपलब्धि नहीं है, बल्कि पूरे विभाग के सामूहिक प्रयास और सहयोग का परिणाम है। कार्यक्रम में डॉ. संगीता गुप्ता, मौ. अंजर, संजय शर्मा, अभिषेक, सोनिका, पूर्वी, प्राची, और दीपक गर्ग आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post