श्री राम कॉलेज में आयोजित सात दिवसीय दीक्षारम्भ इंडक्शन प्रोग्राम का समापन किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज के कृषि, कंप्यूटर एप्लीकेशन एवं बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग ने मिलकर नवागंतुक विद्यार्थियों के अभिनन्दन लिए सात दिवसीय दीक्षारम्भ इंडक्शन प्रोग्राम का समापन किया गया इसके अंतिम दिन कल्चर एवं अवार्ड आवंटन प्रोग्राम किया गया।  इस प्रोग्राम का शुभारम्भ मुख्यथिति डॉ. एससी कुलश्रेष्ठ, चेयरमैन श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेस, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ- अशोक कुमार, डॉ- नईम, विभागाध्यक्ष, कृषि विभाग एवं डॉ. विवेक त्यागी, विभागाध्यक्ष, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, कपिल धीमान, बाहय प्रवेश समन्वयक के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित करके किया गया।  

दीक्षारम्भ इंडक्शन प्रोग्राम के सात दिन में प्रथम दिन मोटिवेशनल लेक्चर रखे गए, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को मोटिवेट किया गया। दूसरे दिन विद्यार्थियों की प्रतिभा का आकलन जैसे डांसिंग, सिंगिंग, ड्राइंग, पेंटिंग, मिमिक्री के माध्यम से किया गया। तीसरे दिन विद्यार्थियों का खेल प्रतिस्पर्धा को प्रदर्शित किया गया, जिसमे बैडमिंटन, चेस, कैरम, खो-खो, क्रिकेट एवं वॉलीबॉल से किया गया। चौथे दिन इंडस्ट्री विजिट कराई गयी। पांचवें एवं छठे दिन विद्यार्थियों को एजुकेशनल टूर पर ले जाया गया तथा सातवे दिन कल्चर एवं अवार्ड आवंटन के माध्यम से प्रोग्राम का समापन किया गया। इस प्रोग्राम के तहत होने वाली सभी प्रतिमाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विधर्थियो को अवार्ड आवंटित किये गये।
इस अवसर पर डॉ. एस.सी. कुलश्रेष्ठ, चेयरमैन श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज ने बताया कि शौक कई कारणों से महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि ये हमारे समग्र स्वास्थ्य और व्यक्तिगत विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। शारीरिक स्वास्थ्य खेल, नृत्य या लंबी पैदल यात्रा जैसे सक्रिय शौक शारीरिक फिटनेस और समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं। समय प्रबंधन अनुशासन और समय प्रबंधन को प्रोत्साहित करते हैं, क्योंकि इनके लिए अक्सर समर्पण और नियमित अभ्यास की आवश्यकता होती है। व्यक्तिगत संतुष्टि रुचियों और जुनून का पीछा करने से जीवन में अर्थ जुड़ता है और व्यक्तिगत संतुष्टि बढ़ती है। तथा खेल अपने अनगिनत लाभों के कारण हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रेरणा मित्तल ने बताया कि खेल महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि शारीरिक स्वास्थ्य खेलों में भाग लेने से हृदय स्वास्थ्य, शक्ति, लचीलापन और समग्र शारीरिक फिटनेस में सुधार होता है। यह मोटापा, मधुमेह और हृदय संबंधी समस्याओं जैसी पुरानी बीमारियों के जोखिम को कम करता है। श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ. अशोक कुमार ने डॉ. एससी कुलश्रेष्ठ का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के दौरान देवेन्द्र चौधरी, डॉ. प्रवीण मलिक, डॉ. संतोष, डॉ. अंजलि जाखड़, डॉ. राजीव रावल, डॉ. ऋतू पुंडीर, ईशा अरोरा, हिमांशु वर्मा, सिवनी शर्मा, तानी त्यागी, राजकुमार, डॉ. अतुल वर्मा, स्वाति तायल, राहुल गौतम, निधि, अभिनव एवं प्रथम वर्ष के छात्र - छात्राएं मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post