आनंद अनुभूति

डाँ. राजीव डोगरा, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र। 

मृत्यु योग बनता रहा
पर मेरे महाकाल
काल का भक्षण करते रहे।

शत्रु योग बनता रहा
पर मेरी मां काली
शत्रुओं का रक्त पान करती रही।

भयभीत करने का प्रयास
लोग करते रहे
मगर मेरे कालभैरव
भय के साथ भयाकारक का भी
भयानक विनाश करते रहें।

दुरात्मा योग बनता रहा
पर मेरे सदाशिव
ज्ञानामृत देकर पापयुक्त  करते रहे।

वियोग का योग बनता रहा
पर मेरी मां काली का
ममतामई स्पर्श आनंदमय करता रहा।

युवा कवि व लेखक गांव जनयानकड़ (कांगड़ा) हिमाचल

Post a Comment

Previous Post Next Post