एसडी काॅलेज ऑफ फार्मेसी में मनाया गया 79वाॅ स्वतन्त्रता दिवस

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेश्नल स्टडीज में 15 अगस्त 2025 को भारत के 79वाॅ स्वतन्त्रता दिवस का आयोजन हर्ष और उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ काॅलेज के निदेशक डाॅ0 अरविन्द कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर किया। उन्होंने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए सभी से देश की प्रगति में सक्रिय योगदान देने का आहवान किया। 

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, कविताएं, भाषण और नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा सताक्षी और शिवांशी ने किया। वाणी, स्नेहा, यशराज और विनित ने देशभक्ति गीतो पर अपनी प्रस्तुति दी। काॅलेज में भाषण व अनेकों कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम् के साथ हुआ।

इस कार्यक्रम में डाॅ0 वैशाली, डाॅ0 भूवनेन्द्र सिंह, डाॅ0 पोपिन कुमार, हरेन्द्र सिंह, आसिफ खान, ईशान अग्रवाल, राबिया प्रवीन, पल्लवी, रवि कुमार, कुलदीप सैनी, जूबैर, संजीव रतन तिवारी, अनुराग, मिनाता, सलमान, मौ0 समी, पीयुष सिंघल, महिमा राणा, सुबोध कुमार, विनय, विकास, सोनू कुमार, राहुल, अक्षय वर्मा, सना जैदी, एलिश, शुभम शर्मा, शुभम आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post