गौरव सिंघल, देवबंद। कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चार वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर ने बताया कि देवेंद्र उर्फ मास्टर निवासी भायला खुर्द, माजिद उर्फ डान निवासी मोहल्ला शाहजीलाल, नरेंद्र निवासी गांव मकबरा और बृजेश निवासी गांव बचीटी को गिरफ्तार किया गया है। सभी के खिलाफ अदालत से वारंट जारी थे। सभी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
