गौरव सिंघल, छुटमलपुर। पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। फतेहपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ मनीष बुड़ाकोटी निवासी करतिया थाना रिखणी खाल जिला पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड को ग्राम रसूलपुर की तरफ से संत निरंकारी सत्संग भवन से आगे आम के बाग से गिरफ्तार किया है पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने कोटद्वार के सिद्धबली मंदिर से बाइक चोरी की थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया है।