महिला पुलिस चौकी प्रभारी सविता चौधरी ने बच्चों को कराटे के लिए प्रेरित किया

गौरव सिंघल, देवबंद। बसन्त कराटे एकेडमी पर पहुंची देवबंद की महिला पुलिस चौकी प्रभारी सविता चौधरी ने बसन्त कराटे एकेडमी के खिलाडियों को भविष्य के लिये प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर एकेडमी के खिलाडियों ने काता रोडफाईट टेनसन टैकनिक कर प्रदर्शन दिखाया। इस दौरान कराटे कोच बसन्त उपाध्याय ने बच्चों के लिये कराटे के फायदे के बारे में समझाया। 

इस मौके पर महिला पुलिस चौकी प्रभारी सविता चौधरी ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि आजकल बच्चें फोन में ज्यादा टाइम वेस्ट कर रहे हैं, इससे अच्छा बच्चों को कराटे के लिए एकेडमी भेजें और उनको कराटे सिखाये का कार्य करे ताकि बच्चें सेल्फ डिफेन्स के साथ-साथ स्पोर्ट्स में भी आगे निकल कर अपने माता पिता का नाम रोशन कर सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post