गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद की कोतवाली मंडी पुलिस ने महिला से चेन स्नेचिंग करने की घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि 10 दिसंबर 2025 को न्यू जवाहर पार्क निवासी ऋषभ सिंघल की तहरीर पर कोतवाली मंडी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। उन्होंने बताया था कि अज्ञात व्यक्ति उनकी मौसी के गले से सोने की चेन छीन कर भाग गया। पुलिस ने मंडी समिति परिसर के पास कूड़ाघर से अरुण मीणा उर्फ राम निवासी गांव खेड़ा भोपाल जिला कोटा राजस्थान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से करीब ढाई लाख रुपए कीमत की सोने की चेन बरामद की है।