मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। मारवाड़ी युवा मंच सिलचर टाइटन्स एवं मारवाड़ी युवा मंच सिलचर उदय के संयुक्त तत्वावधान में इंडोर स्पोर्ट्स कार्निवल 2025 का आयोजन इंडिया क्लब इंडोर स्टेडियम में किया गया। इस खेल महोत्सव में कुल 125 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बैडमिंटन, कैरम, टेबल टेनिस, शतरंज, लूडो और स्किपिंग रोप जैसे रोमांचक खेलों में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता को तीन आयु वर्गों में विभाजित किया गया था। इन सभी श्रेणियों में पुरुष एवं महिलाएं दोनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और खेलों में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष धनराज सुराना ने किया। इस अवसर पर अमित बरडिया, प्रतीक सांड ने गौतम सुराना, पारस मरोटी और अक्षय बेद आदि का गर्मजोशी से स्वागत किया। सभी प्रतिभागियों को विजेता ट्रॉफी और प्रमाणपत्रों से सम्मानित किया गया।
