गौरव सिंघल, सहारनपुर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीडन की रोकथाम एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से 09 जुलाई 2025 को पूर्वान्ह 11:00 बजे तहसील सदर सभागार में आयोग की सदस्या श्रीमती सपना कश्यप द्वारा महिला जनसुनवाई की जाएगी। जनसुनवाई के बाद महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विषयक आवश्यक जागरूकता चौपाल आयोजित की जाएगी। जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया कि जनसुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित शिकायतें जो महिलाओं द्वारा की जाती है, जिसके निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों का होना आवश्यक है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से अनुरोध करते हुए कहा कि अपने-अपने विभाग द्वारा महिलाओं हेतु संचालित योजनाओं की सूचनाओं के साथ समीक्षा बैठक में स्वयं प्रतिभाग करने का कष्ट करें।
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य की जनसुनवाई 09 जुलाई को
byHavlesh Kumar Patel
-
0
