गौरव सिंघल, देवबंद। झबीरन मार्ग पर भैंसा- बुग्गी की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। झबीरन गांव निवासी लखन (26) किसी काम से बाइक पर देवबंद आ रहा था। उसके साथ दो साथी भी थे। जब वह लखनौती तिराहे पर पहुंचा तो सामने से आ रही भैंसा-बुग्गी से उनकी बाइक टकरा गई। जिसमें तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने लखन को मृत घोषित कर दिया, जबकि दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस का कहना है कि तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
भैंसा-बुग्गी से टक्कर में बाइक सवार की हुई मौत, दो घायल
byHavlesh Kumar Patel
-
0